logo

घरवालों ने डांटा तो 10 साल के बच्चे ने ट्रेन से कटकर दी जान

ेपोन38.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देवघर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां देवघर-दुमका रेल लाइन पर घोरमारा स्टेशन के समीप बांका गांव के क्रॉसिंग के पास एक बच्चे ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। बच्चे की पहचान 10 वर्षीय अंकेश कुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परिजनों ने बच्चे को घर पर पढ़ाई के लिए डांटा था। इस कारण अंकेश ने गुस्से में यह कदम उठा लिया। अंकेश पांचवीं कक्षा का छात्र था। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अंकेश देवघर के बांका गांव निवासी नरेंद्र कुमार का बेटा था। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही थाना के एसआइ मनिंन्द्र कुमार और आरपीएफ पुलिस सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया।